देहरादून (देशयोगी राजकुमार ग्रोवर)। उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आगामी 15 जुलाई को आहूत विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति बैठक की तैयारी के लिए शुक्रवार को स्थानीय एक कॉलेज में प्रदेश महामंत्री, संगठन, अजेय कुमार ने एक बैठक में संबंधित व्यक्तियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, पदाधिकारियों की अलग, अलग जिम्मेदारियां तय की।
अपने संबोधन में श्री अजेय ने कहा कि जिस तरह जनता के आशीर्वाद से मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने लोकसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है और जिस उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्य किया है, वह कार्यसमिति के आयोजन में भी झलकना चाहिए। इसके अतिरिक्त, धन्यवाद प्रस्ताव के साथ संगठन के आगामी कार्यक्रम की बेहतर और सरल जानकारी प्रत्येक प्रतिभागी पदाधिकारी तक पहुंचे, इसको सभी को मिलकर सुनिश्चित करना होगा।
बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम समन्वयक आदित्य कोठारी ने सभी पदाधिकारियों से उन्हें सौंपे कार्य को ज़िम्मेदारी पूर्वक निर्वहन का निवेदन करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ये पहली महत्वपूर्ण बड़ी बैठक हैं। जिसमें क़रीब 1350 के लगभग पदाधिकारी भाग लेने वाले हैं। इसे दिव्य और भव्य बनाने के लिए सभी को जो ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उसको पूरा कर बैठक की सफलता में अपना योगदान देंगे ।
इस तैयारी बैठक में प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, भूपेन्द्र कंडारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, महानगर बीजेपी की टीम समेत व्यवस्था से जुड़े पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।