दून डिफेंस ड्रीमर्स में बलवा करने वाले बाबी पंवार को पुलिस ने किया पाबंद 

अपराध

देहरादून (देशयोगी पंकज जायसवाल। देहरादून में सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस ड्रीमर्स कोचिंग संस्थान में बीते साल बेरोजगार संघ अध्यक्ष और हाल में हुए लोकसभा चुनाव में टिहरी गढ़वाल से निर्दलीय उम्मीदवार रहे विवादास्पद नेता बाबी पंवार की अगुवाई में हुई तोड़फोड़, गाली गलौच, मारपीट, अभद्र भाषा का प्रयोग और महिला कर्मियों से अभद्र व्यवहार तथा छेड़छाड़ मामले में शुक्रवार को रायपुर पुलिस में आरोपी बाबी पंवार ने अपने बयान दर्ज कराए। इसके बाद पुलिस ने नामजद अभियुक्त बाबी पंवार पुत्र स्व0 खजान सिंह पंवार, निवासी ग्राम दतरौटा, पोस्ट आफिस लाखा मण्डल, थाना चकराता, जनपद देहरादून को धारा 41 (क) सीआरपीसी के शर्तों का पालन करने की हिदायत देकर कानूनी नोटिस तामील कराते हुए अभियोजन की कार्यवाही के दौरान न्यायालय  में  उपस्थित होने, विवेचना में सहयोग करने, गवाहों को प्रभावित नहीं करने और कानून का पालन करने की हिदायत दी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पीड़िता ने थाना रायपुर, देहरादून पर एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें लिखा गया था कि वह दून डिफेंस ड्रीमर्स की कर्मचारी है। संदीप टम्टा, आशीष नेगी, बाबी पंवार व अन्य अज्ञात लडकों के द्वारा दून डिफेंस ड्रीमर्स के अन्दर घूसकर तोडफोड, गाली गलौच, मारपीट व दून डिफेंस ड्रीमर्स की महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा  व अभद्र व्यवहार कर छेडछाड की गई। वादिनी के प्रार्थना पत्र पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 130/2023 धारा 147/323/342/354/354(क)/427/509 भादवि पंजीकृत है। मुकदमा उपरोक्त में अब तक की विवेचनात्मक कार्यवाही, बयान गवाहन, बयान पीडिता , न्यायालय में पीड़ित ल़डकियों के बयान दर्ज के आधार पर साक्ष्यों में छेड़खानी व बलवा की पुष्टि होने पर व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही से नामजद अभियुक्त बाबी पंवार पुत्र स्व0 खजान सिंह पंवार निवासी ग्राम दतरौटा पोस्ट आफिस लाखामण्डल थाना चकराता जनपद देहरादून व अन्य के विरूद्ध आरोपों की पुष्टि हुई। घटना के विभिन्न फुटेज, जो विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुए हैं, विवेचना में सम्मिलित किए गए हैं व घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व डीवीआर को फॉरेंसिक जांच के लिए FSL देहरादून भेजा गया है। विवेचना में अन्य अभियुक्तों को भी बयान के लिए तलब किया गया है। साथ ही अन्य अज्ञात अभियुक्तों की पहचान भी की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *