देहरादून (देशयोगी पंकज जायसवाल)। स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को उत्तराखंड समाजवादी पार्टी ने देश की तरफ टेढ़ी निगाहें करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने का संकल्प लिया।
देहरादून स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर सत्य नारायण सचान ने राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में भारत के संविधान और लोकतंत्र को संरक्षित रखने का संकल्प का लेने का सभी से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को देश की अखंडता और एकता के लिए काम करना है और आंतरिक तथा बाह्य शक्तियां, जो भी हमारे देश की तरफ टेढ़ी निगाहें करेगी, उनको हम सब को मिलकर, मुंह तोड़ जवाब देना हैं। उन्होंने यह भी संकल्प लेने का आह्वान किया कि देश के सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए काम करेंगे।
इस अवसर पर, प्रदेश महासचिव, अतुल शर्मा, उपाध्यक्ष हेमा बोरा, सईद अहमद, तारा राजपूत, विजय लक्ष्मी, जाफर अब्बास, रामाशंकर यादव, ज्ञानचंद यादव, नसीम लददाफ, नेकपाल, हीरा सिंह सहित स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहे।