चचेरी बहन से दुष्कर्म करने वाला भाई गिरफ्तार

अपराध


टिहरी (देशयोगी हेम पुरोहित)। 
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद में अपने चचेरी बहन से दुष्कर्म करने वाला युवक पुलिस ने कुछ ही घंटों में बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। अब वरिष्ट पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने मामले की न्यायालय में सुदृढ़ पैरवी के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं, ताकि अभियुक्त को कठोर दंड दिलाया जा सके। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि थाना चम्बा पर बुधवार को क्षेत्रीय गांव की एक महिला ने लिखित तहरीर दी। जिसमें लिखा गया कि मंगलवार 10 सितंबर को दिन में वो किसी कार्य से नई टिहरी गई थी तथा उनके अन्य बच्चे स्कूल गये थे तो पड़ोस में रहने वाले उनके जेठ के बेटे बलवंत प्रकाश, उम्र 27 वर्ष द्वारा उनकी 13 साल की पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया। शाम को घर आने पर जब पुत्री चुप थी तो उनके द्वारा काफी पूछने पर खुद के साथ हुई उक्त घटना को बताया गया।

एसएसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना चम्बा में तत्काल दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही, पुलिस टीम द्वारा गैर राज्य भागने की फिराक में छुप रहे अभियुक्त बलवंत प्रकाश को चम्बा से ऋषिकेश मोटर मार्ग पर 12 घंटे के अंदर नागड़ी के पास बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। जिसे आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि  अभियुक्त के विरुद्ध मजबूत साक्ष्य जुटाकर समय से आरोप पत्र प्रेषित करने तथा न्यायालय में ठोस पैरवी किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये हैँ, जिससे इस जघन्य अपराध के लिए अभियुक्त को अधिकतम सजा दिलवाई जा सके, और ऐसे अपराध करने वाले के विरुद्ध समाज में एक मैसेज जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *