देहरादून। देहरादून में बुधवार/गुरुवार रात्रि थाना प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग में एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। बदमाश की फायरिंग के जवाब में पुलिस द्वारा चलाई गोली से बदमाश घायल हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यूनीवार्ता को बताया कि हिमाचल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भाऊवाला में आज आधी रात्रि के बाद चेकिंग अभियान के दौरान, थाना क्लेमेंट टाउन का हिस्ट्रीशीटर बदमाश लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी पुत्र विजय सिंह रावत जाते दिख। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर लकी के पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना क्लेमेंटाउन का हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर चोरी, नकब्जानी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर, अनैतिक देह व्यापार इत्यादि के कुल 14 अभियोग दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश से पल्सर मोटर साइकिल व 315 बोर का देसी तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।