रुद्रप्रयाग (ब्यूरो)। जनपद में शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जरूरतमंद व्यक्तिओं को कंबल वितरित किए गए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में शुक्रवार रात्रि को मजदूरों व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान में 100 से अधिक प्रवासी मजदूरों को शीतलहर से बचाने के लिए गर्म कंबल वितरित किए गए।
श्री रजवार ने बताया कि शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए बेसहारा व गरीब मजदूरों को कंबल व खाद्य सामग्री आदि वितरित की गई। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अत्यधिक ठंड के प्रकोप को देखते हुए अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलें।