देहरादून (देशयोगी पंकज जायसवाल)। ड्रीमर्स में आयोजित एक समारोह में ऍफ़कैट रिटर्न क्वालीफाइड करने वाले ड्रीमर्स के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस ड्रीमर्स में एयरफोर्स के ऑफकैट (AFCAT) द्वारा बीते 22-23 फरवरी को आयोजित एफकेट लिखित परीक्षा पास करने वाले ड्रीमर्स कैडेट्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ड्रीमर्स एड्यू हब के संस्थापक व निदेशक हरिओम चौधरी ने एफकेट रिटर्न पास करने वाले ड्रीमर्स कैडेट्स को शुभकामनाएं दी। उन्होंने और सह संस्थापिका अंकिता तनेजा मैम ने छात्रों को मेडल, सर्टिफिकेट प्रदान किए। जबकि उपस्थित शिक्षकों ने फूल माला पहना कर सफ़ल छात्रों को सम्मानित किया।
ड्रीमर्स के संस्थापक श्री चौधरी ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में ड्रीमर्स कैडेट्स ने एफकेट लिखित परीक्षा पास कर यह साबित किया है कि ड्रीमर्स वास्तव में सर्वश्रेष्ठ डिफेंस एकेडमी कहलाने की हकदार है। ड्रीमर्स के छात्रों की सफलता ने वास्तव में परिणामों के साथ एकमात्र एकेडमी के रूप में ड्रीमर्स को एक नया मुकाम दिया है। लेकिन यह अंतिम पड़ाव नहीं है।
संस्था की सह संस्थापिका अंकिता तनेजा मैम ने बताया कि ऍफ़कैट बैच में कुल 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें 30 से अधिक विद्यार्थियों ने सफ़लता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि सफ़ल हुए विद्यार्थियों में से तुषार, वैशाली (बिहार), आकाश (पूर्णिया, बिहार), उज्जवल (नालन्दा, बिहार), तनिष्क, (मथुरा, यूपी), आकाश (सोनीपत, हरियाणा), प्रज्ञा (फ़रीदाबाद, हरियाणा), राधिका (कुरूक्षेत्र, हरियाणा), अविषेक दुबे (गुवाहाटी, असम), मीनाक्षी (उत्तरकाशी, उत्तराखंड), सागर जोशी (चमोली, उत्तराखंड), अजय (टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड), शुभांगी (पौडी गढ़वाल, उत्तराखंड), अनुज असवाल, (रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड), अमन गैरोला (रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड), अदिति बिष्ट (पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड) आदि ने सफ़लता प्राप्त कर, ड्रीमर्स के साथ साथ, अपने माता, पिता का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि ड्रीमर्स में नए बैच के लिए एडमिशन जारी है। इच्छुक स्टूडेंट्स आग्रंकित फोन नंबरों पर सम्पर्क कर, एडमिशन ले सकते हैं 8650779069 / 7017964370