छात्रों की प्रतिभा निखारने को ड्रीमर्स एजु हब का DAWAT

राष्ट्रीय


देहरादून (ब्यूरो)। 
ड्रीमर्स एड्यू हब ने छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “DAWAT” (Dreamers Award Winning Aptitude Test) का शुभारंभ किया है। यह टेस्ट छात्रों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने और प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित कर उनके प्रोत्साहन को बढ़ाने का काम करेगा। पहला टेस्ट 27 अप्रैल को नीट में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए जबकि 4th मई जेईई मेन्स, 11 मई को एनडीए एग्जाम, 18 मई को RIMC/SAINIK SCHOOL/RMS वाले छात्रों के लिए आयोजित किया जाएगा। टेस्ट में 1st रैंक लाने वाले छात्र/छात्रा को 31000/ ,2nd रैंक पाने वाले छात्रों को 21000/ और 3rd रैंक लाने वाले छात्रों को 11000/ का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।  साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कारों और स्कॉलरशिप से सम्मानित किया जाएगा। 

ड्रीमर्स एजु हब के संस्थापक हरिओम चौधरी सर का कहना है कि “हमारा लक्ष्य है कि हम हर प्रतिभावान विद्यार्थी तक पहुँचें और उन्हें उनके सपनों को साकार करने में मदद करें।” इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि यह देशभर के छात्रों को एक समान अवसर देगा और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ-साथ आत्मविश्वास भी विकसित करेगा।

संस्थान की सह संस्थापिका अंकिता तनेजा मैम का कहना है कि DAWAT न केवल एक प्रतियोगी परीक्षा है, बल्कि यह एक मंच है जहाँ छात्र अपनी योग्यता साबित कर सकते हैं और भविष्य की तैयारी के लिए सही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

ड्रीमर्स एजु हब की यह पहल युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और शैक्षिक विकास को नई दिशा देने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। अब मौका है सपनों को उड़ान देने का। पंजीकरण शुरू हो चुके हैं! तो देर किस बात कि आज ही शामिल हों देश के सबसे बड़े प्रतिभा परीक्षण में और जीते कैश प्राइज, पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए निम्न नंबरों पर सम्पर्क करें 8887507025, 7060097165

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *