ड्रीमर्स एड्यू हब में एप्टीट्यूड टेस्ट ‘दावत’ के दूसरे चांस में स्टूडेंट्स ने किया टेलेंट का प्रदर्शन

राष्ट्रीय


देहरादून  (देशयोगी मनीष)। 
ड्रीमर्स एड्यू हब में रविवार को आयोजित सेकेंड चांस  एनडीए ‘दावत’ ड्रीमर्स अवॉर्ड विनिंग एप्टीट्यूड टेस्ट में हजारों छात्रों ने देहरादून हो नहीं, बल्कि देश की अलग अलग जगह से यहां पहुंच कर, अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।

सहस्त्रधारा रोड स्थित संस्थान के मुख्य परिसर में आयोजित इस भव्य आयोजन में छात्रों का उत्साह देखने योग्य था। दावत की यह परीक्षा यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। जिसमें कई छात्रों ने शानदार सफलता हासिल करते हुए टॉप स्थान प्राप्त किए। परीक्षा के बाद आयोजित सम्मान समारोह में टॉपर्स को विशेष कैश अवॉर्ड, सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए गए। 

संस्था के निदेशक हरिओम चौधरी एवं प्रमुख शिक्षकों ने सभी उत्तीर्ण स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। टॉपर्स की सूची में प्रथम स्थान कुलदीप वर्मा ने प्राप्त किया। जिन्हें कैश प्राइज 31000/ रूपये ड्रीमर्स की ओर से प्रदान किए गए। द्वितीय स्थान हासिल के, काव्य शर्मा ने सम्मान स्वरूप 21000 रुपए और तृतीय स्थान हासिल करने वाले आकाश पंवार ने कैश प्राइज 11000 रुपए प्राप्त किए। इनके अलावा, टॉप 20 अन्य  स्टूडेंट्स में सौरभ कुशवाह, अर्पित शर्मा, पारस, अभिजीत एस सूर्यवंशी, अमन यादव, जतिन, अमन कुमार शर्मा, भावना, जितेन्द्र सिंह, वंश राज ठाकुर, मोहित गुज़र, अमन राजपूत, आर्यन मध्वल, यस, नीलोतपल साहू, अर्पित सिंह नेगी, लक्ष्य कुमार, स्नेहा सिरोही, अमित, शुभ अग्रवाल को भी 1100 -1100 रुपए के साथ, मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 

ड्रीमर्स के संस्थापक श्री  चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “ड्रीमर्स एड्यू हब हमेशा से छात्रों को उच्चतम स्तर पर पहुँचाने का कार्य करता आया है। हमारा लक्ष्य केवल पढ़ाना नहीं, बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास को भी निखारना है।”  संस्थान की को फ़ाउंडर अंकिता तनेजा ने स्टूडेंट्स से कहा, “आप लोग अच्छी पढ़ाई करें। अपने गुरुजन और माता पिता के सपनो को सच करे”। उन्होंने बताया कि ड्रीमर्स ये दावत टेस्ट आगे भी जारी रखेगा। अब आगामी 18 मई को RIMC SAINIK SCHOOL RMS वाले विद्यार्थियों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट दावत का आयोजन होगा। जिसमें आवेदन करने करने और अधिक जानकारी के लिए उक्त नंबरों 8887507025, 70600 97165 पर स्टूडेंट्स संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *