देहरादून (देशयोगी अनुज सक्सेना)। भारतीय वैश्य महासंघ की उत्तराखंड के देहरादून महानगर इकाई ने रविवार को भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम से चलाए जा रहे “आपरेशन सिंदूर” के सफलतापूर्वक संचालन के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बधाई दी। साथ ही, पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला कर, उनका अंत करने के लिए धन्यवाद दिया।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि भारतीय सेना के सशक्त प्रहार में मारे गये आतंकवादियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के शामिल होने और वहां के राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष द्वारा उनके शवों पर पुष्प चक्र चढ़वाने से एक बार फिर ये स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तानी सेना ही आतंकवादियों के भेष में नरसंहार कर रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए भारत में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्रित्व वाली सरकार द्वारा आतंकी हमलों को “एक्ट आफ वार” घोषित किया जाना एक सटीक निर्णय है। साथ ही, भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान को किसी तरह की रियायत न देकर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रखने का निर्णय भी बिल्कुल उचित है।
इस बैठक में संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने आगामी 8 जून को होने वाले विवाह योग्य वैश्य युवक, युवतियों के परिचय सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार आनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा प्रदान की गई है।