देहरादून (देशयोगी पंकज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार अपराह्न उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद एक उच्च स्तरीय बैठक में आपदा से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा होगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री सवा चार बजे विशेष विमान से जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचेंगे। जहां उच्च अधिकारियों से फीड बैक लेकर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्रों के सर्वेक्षण को निकलेंगे। तत्पश्चात, वापस देहरादून आकर पांच बजे वह उच्च स्तरीय बैठक लेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष उत्तराखंड में केदारनाथ आपदा के बाद, सबसे अधिक आपदाएं आईं हैं। जिसमें बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। जनहानि के साथ पशुहानि भी हुई है। अभी भी लगातार अतिवृष्टि और भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त है। राज्य सरकार ने 5702 करोड़ रुपये की राहत राशि केंद्र सरकार से मांगी है, जिसके लिए केंद्रीय टीम भी निरीक्षण कर चुकी है।