नयी दिल्ली (कविता पंत से)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर भारत ने देखते ही देखते पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मंगलवार को देश और दुनिया ने देखा कि एक पाकिस्तानी आतंकवादी ने रो-रो कर अपना हाल बताया। उन्होंने कहा कि ये नया भारत है। ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है। घर में घुस के मारता है।
प्रधानमंत्री मोदी आज 75 साल के हो गए। अपने जन्म दिन पर उन्होंने मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम भैंसोला में देश के पहले ‘पीएम मित्र पार्क’ का शिलान्यास और ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ तथा ‘आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान की शुरुआत की। धार को ‘पराक्रम की धरती’ करार देते हुए मोदी ने महाराजा भोज और महर्षि दधीचि का उल्लेख किया और कहा कि इनकी विरासत से प्रेरणा लेकर आज देश अपनी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।” उन्होंने कहा, ‘‘अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है, एक पाकिस्तानी आतंकवादी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है।”
प्रधानमंत्री का इशारा जैश-ए-मोहम्मद के उस कमांडर की ओर था, जिसने स्वीकार किया है कि सात मई को पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित संगठन मुख्यालय पर भारतीय मिसाइल हमलों में आतंकवादी समूह के सरगना मसूद अजहर के परिवार के ‘टुकड़े-टुकड़े’ हो गये।
मंगलवार को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में, जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर इलियास कश्मीरी को भारतीय हमले के खिलाफ जहर उगलते सुना जा सकता है, जिसमें अजहर के परिवार के सदस्य मारे गए थे। यह वीडियो छह सितम्बर को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए मिशन मुस्तफा सम्मेलन का बताया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नया भारत है। उन्होंने कहा, ‘‘यह किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है, घर में घुसकर मारता है।” मोदी ने कहा कि आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था, जब भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनेकों अत्याचारों से मुक्त कराकर, उनके अधिकारों की रक्षा कर भारत के गौरव को पुन: स्थापित किया था।
मोदी ने कहा कि 17 सितम्बर एक और ऐतिहासिक दिन है। इस दिन देश ने सरदार वल्लभभाई पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति देखी। भारतीय सेना ने हैदराबाद को आजाद कराया और उसके अधिकारों की रक्षा की। उन्होंने कहा कि दशकों बीत गए, लेकिन किसी ने इस उपलब्धि का जश्न नहीं मनाया। लेकिन हमारी सरकार ने इस घटना को अमर बना दिया। हमने इस दिन को हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मनाना शुरू किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत यात्रा के चार स्तंभ हैं, महिला, युवा, गरीब और किसान। आज इन चारों से संबंधित योजनाएं राष्ट्र को समर्पित की गई हैं। हमारी नारी शक्ति हमारे राष्ट्र की प्रगति का आधार है। उन्होंने कहा कि अगर मां स्वस्थ रहती है, तो पूरा घर ठीक रहता है। अगर मां बीमार हो जाती है, तो पूरे परिवार की व्यवस्था चरमरा जाती है। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान हमारी माताओं और बहनों को समर्पित है।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर एक ओर जहां देश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं दुनिया के बड़े से बड़े राष्ट्राध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी को फोन पर और सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो पीएम मोदी से फोन पर बात की है। चीन, रूस, फ्रांस और आस्ट्रेलिया के राष्ट्राध्यक्षों ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है।