शिक्षकों के मसीहा ओमप्रकाश शर्मा को तीसरी पुण्यतिथि पर किया याद

राजनीति


लखनऊ (देशयोगी जुबैहर तुराबी)। 
उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं विधान परिषद मे शिक्षक दल के नेता रहे शिक्षको के मसीहा स्व0 ओम प्रकाश शर्मा की तीसरी पुण्यतिथि पर मंगलवार को संगठन के यहां स्थित केन्द्रीय कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने की। उन्होंने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व0 शर्मा की तीन वर्ष पूर्व आज ही के दिन प्रदेश व्यापी संघर्ष अभियान के अन्तर्गत, मेरठ के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर भीषण शीत लहर में आयोजित धरना में प्रतिभाग करने के पश्चात मृत्यु हुई थी।

डा मिश्र ने वह दिन स्मरण करते हुए कहा कि स्व0 शर्मा ने अपने अन्तिम सम्बोधन में शिक्षको को सन्देश दिया था – “शून्य से कहाॅ पहॅुचे, ये आप जाने, अब कहाॅ रहना है, ये भी आप जाने‘‘…. स्व शर्मा जी का अन्तिम सन्देश हमे प्रेरणा देता है कि शिक्षक समुदाय शून्य से शिखर तक पहुॅच गया है। यदि शिखर पर रहना है तो एकता के साथ संघर्ष के लिए तैयार रहना है, क्योकि सरकार किसी भी शिक्षक से शिखर हितैषी नही है।

संघ के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि श्रृद्धांजलि सभा के प्रारंभ में श्रद्धांजलि सभा के अध्यक्ष एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने स्व0 शर्मा जी के चित्र पर माल्यर्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया। पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, अपर पार्लियामेन्टरी बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य रामेश्वर उपाध्याय, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमीर अहमद, जिलामंत्री महेश चन्द्र, मण्डल अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, उपाध्यक्ष अनीता शर्मा, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय – व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, उपाध्यक्ष विनीत तिवारी, रजनेश शुक्ल, कार्यालय प्रभारी रामचन्द्र यादव, सहायक ओम प्रकाश यादव एवं विजय आदि ने संस्मरण भी सुनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *