देहरादून (देशयोगी पंकज)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार की अगुवाई में चल रहे “नशा मुक्त देवभूमि” अभियान के अंतर्गत, पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के नशीले पदार्थ रोधी त्वरित बल (एएनटीएफ) ने नशीले पदार्थ स्मैक की बड़ी खेप के साथ देहरादून जनपद में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इससे मिली स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 03 करोड़, 60 लाख रूपये है। राज्य में पहली बार इतनी कीमत की स्मैक बरामद हुई है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आयुष अग्रवाल ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार/बुधवार रात्रि एएनटीएफ द्वारा थाना रायवाला क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और थाना डोईवाला पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में विंडलास रीवर वैली, हरिद्वार रोड के पास से एक व्यक्ति गजराज सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह, निवासी वार्ड नंबर 11 देवीनगर, थाना पोंटा साहिब, जनपद सिरमौर, हिमाचल प्रदेश को 01 किलो 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 03 करोड़, 60 लाख रुपए है।
एसएसपी श्री अग्रवाल ने अभियुक्त गजराज से हुई पूछताछ के आधार पर बताया कि वह बरामद की गयी स्मैक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के धामपुर से लेकर आया था। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ में यह भी पता चला कि बरेली (उत्तर प्रदेश)का तस्कर धामपुर तक इस माल को पहुंचाता था तथा यहां से पकड़ा गया अभियुक्त गजराज इस माल को आगे पोण्टा साहिब और देहरादून में अपने एजेण्टों के माध्यम से विक्रय कराता था।
श्री अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है। जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त गजराज, पोण्टा साहिब में पेण्ट के बुश बनाने का काम करता है। यह तस्करी के धन्धे में विगत 02 सालों से बरेली व धामपुर से स्मैक लाकर पोण्टा साहिब और देहरादून में अपने निश्चित एजेण्टों को सप्लाई कर रहा था।
एसटीएफ, एसएसपी ने बताया कि एसटीएफ द्वारा राज्य में यह अभी तक की गई स्मैक की सबसे बड़ी बरामदगी है। उन्होंने यह भी बताया कि एएनटीएफ द्वारा इस वर्ष अब तक 04.441 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त, एम०डी० 07 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी की गयी है एवं 36 तस्करों को गिरप्तार किया गया है। उन्होंने आज हुई बरामदगी पर संबंधित टीम को पच्चीस हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने आज पुनः अपने ऑफिस नंबर 0135-2656202 और 9412029536 जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।