देहरादून (देशयोगी पंकज जायसवाल)। लम्बे समय से उत्तराखंड में अपने अस्तित्व के लिए जूझ रही समाजवादी पार्टी की रविवार को प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ, राज्य में आगामी शहरी निकाय चुनाव में अधिक से अधिक क्षेत्रों में प्रत्याशी खड़े करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
देहरादून स्थित प्रदेश कार्यालय में कई महीनों के बाद पहुंचे पार्टी अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को, उनके चुनावी प्रबंधन के कारण, पार्टी को देश की तीसरी सबसे अधिक सांसदों की पार्टी बनने पर बधाई के साथ आभार जताया। इस दौरान, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय सचिव डा सत्यनारायण सचान व विशेष आमंत्रित महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव आभा बड़थ्वाल ने राज्य में आगामी शहरी निकाय चुनावों में अधिक से अधिक प्रत्याशियों को टिकट देने का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही, बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत कर, राज्य के जन मुद्दों पर संघर्ष करना की रणनीति बनाई गई।
प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा और उपाध्यक्ष हेमा बोरा के संयोजन में हुई इस बैठक में निश्चित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर, सभी जनपदों में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी। जिनका प्रभारी, पार्टी का अन्य जिलों का निवास करने वाला पदाधिकारी होगा। इस दौरान, यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि फ्रंटल संगठन के जो प्रदेश अध्यक्ष कार्य में रुचि नही ले रहे है, उनको पदमुक्त कर नये अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ साथ उनके कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा की जाय।
कार्य समिति बैठक में शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव डॉ राकेश कुमार पाठक, राष्ट्रीय सचिव, अल्प संख्यक सभा, गुलफाम अली, महानगर अध्यक्ष सुरेश यादव, जिला अध्यक्ष सगीर अहमद, आशीष यादव, डॉ राजेन्द्र पाराशर, चन्द्रशेखर यादव, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, रादीय सचिव अश्वनी मुगदल, हुसैन अहमद, शाहीद अन्सारी, कुलदीप शर्मा, सईद अहमद, सुभाष नेगी, चंद्रशेखर मुंडेपी, लवकुमार, श्रवण शंखधर, महंत शुभम गिरि, राजेश रावत, अनिल यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।