डीएम देहरादून का समाज कल्याण दफ्तर में छापा, ढीली कार्यशैली पर जताई नाखुशी

राज्य

देहरादून (देशयोगी प्रभात)। जिलाधिकारी सविन बंसल सोमवार सुबह अचानक जिला  समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय जा पहुंचे। उन्होंने विकासखंड वार पेंशन वितरण और उनकी स्वीकृति की जानकारी ली। फाइलों का निस्तारण पंद्रह दिनों में भी न होने पर उन्होंने नाखुशी व्यक्त की। उन्होंने हर हालत में कोई भी फाइल सात दिन से ज्यादा लम्बित न होने की हिदायत दी। उन्होंने वहां आए आम लोगों से भी बात की।

श्री बंसल ने आज सुबह कलेक्ट्रेट जाते समय सर्वे चौक स्थित समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में अपनी गाड़ी रुकवा ली। उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों से विभिन्न योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने वहां आए आम लोगों से भी उनके आने का कारण जानने के साथ, कर्मचारियों से भी पूछताछ की। उन्होंने समस्त योजनाओं के आवेदन की जानकारी के साथ निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि किसी भी योजना का आवेदन लंबित न रहे, यह सुनिश्चित कर लें। उन्होंने चेतावनी दी कि आवेदन लंबित रखने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी आवेदन  एक सप्ताह से अधिक लंबित ना रहे। 

डीएम ने कार्यालय में अभिलेखों का ठीक से रख रखाव  न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, अभिलेखों का ठीक प्रकार से रखरखाव  करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर समन्वय करते हुए निर्देशों से अवगत करा दिया जाए, कि आवेदन निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें तथा अभिलेखों का रखरखाव ठीक प्रकार से किया जाए।साथ ही निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर के कार्यालय के कार्यों की  प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ऑफलाइन प्राप्त होने वाले आवेदनों पर प्राप्ति तिथि अंकित हो तथा अभिलेखों का विवरण उल्लिखित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *