बरेली से लाखों रुपए की स्मैक बेचने किच्छा आया तस्कर अरेस्ट

अपराध

देहरादून (देशयोगी प्रभात)। उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टीम ने मंगलवार शाम किच्छा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के बरेली से आए एक नशा तस्कर को अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब नब्बे लाख रुपए कीमत है।

एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बुधवार को बताया कि सीओ, कुमाऊँ आरबी चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक, एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट, पावन स्वरूप के नेतृत्व में कल देर शाम को थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दरऊ रोड पर मोक्षद्वार, पुराना ईट भट्टा के सामने से एक व्यक्ति हामीद रजा पुत्र अहमद रजा, निवासी वीर सावरकर नगर, ढेला पीर, थाना इज्जतनगर, बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र  58 वर्ष  को करीब 323 ग्राम स्मैक और मोटर साइकिल संख्या यूपी 25एई0952 के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

श्री भुल्लर ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि बरामद स्मैक को वह बरेली से लेकर आया था। जिसको आज रुद्रपुर में बेचने जा रहा था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि तस्करी के धन्धे में लिप्त् अभियुक्त विगत 02 सालों से बरेली के मीरगंज से स्मैक लाकर  रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा क्षेत्र में अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *