गांधीनगर (देशयोगी राजीव )।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल पूरी मानवता के लिए क्रांतिकारी है।
श्री मोदी ने गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आज ‘डिजिटल इंडिया सप्ताह 2022’ का उद्घाटन करने के बाद कहा कि टेक्नॉलॉजी का सही इस्तेमाल पूरी मानवता के लिए कितना क्रांतिकारी है, इसका उदाहरण भारत ने डिजिटल इंडिया अभियान के तौर पर पूरे विश्व के सामने रखा है। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि आठ वर्ष पहले शुरू हुआ ये अभियान, बदलते हुए समय के साथ खुद को विस्तार देता रहा है। हर साल डिजिटल इंडिया अभियान में नए आयाम जुड़े हैं। नई टेक्नोलोजी का समावेश हुआ है। आज के इस कार्यक्रम में जो नए प्लेटफार्म और प्रोग्राम लॉन्च हुए हैं। वह इसी श्रृंखला को आगे बढ़ा रहे हैं। ”
उन्होंने कहा कि ये सारे प्रोग्राम ईज ऑफ लिविंग, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मजबूती देने वाले हैं। विशेष तौर पर इनका बड़ा लाभ भारत के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को होगा। समय के साथ जो देश आधुनिक टेक्नॉलॉजी को नहीं अपनाता, समय उसे पीछे छोड़कर आगे निकल जाता है और वह वहीं का वहीं रह जाता है।
श्री मोदी ने कहा,“ तीसरी औद्योगिक क्रांति के समय भारत इसका भुक्तभोगी रहा है, लेकिन आज हम ये गर्व से कह सकते हैं कि भारत चौथी औद्योगिक क्रांति इंडस्ट्री 4.0 में दुनिया को दिशा दे रहा है। मुझे इस बात की दोहरी खुशी है कि गुजरात ने इसमें भी एक तरह से प्रदर्शक की भूमिका निभायी है। ”