राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने विधानसभा स्पीकर का अभिनन्दन किया

राजनीति

देहरादून। 

उत्तराखंड विधान सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष (स्पीकर) ऋतु खण्डूरी भूषण का रविवार को राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा की महिला शाखा ने भव्य कार्यक्रम में शॉल ओढ़ाकर, वाल्मीकि रामायण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।श्रीमती ऋतु ने मोर्चा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को सुदृढ़ बनाने में वाल्मीकि समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बाल्मीकि समाज को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है, बल्कि काम करने का जज्बा मजबूत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस समुदाय के उत्थान के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।स्पीकर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से जीवन स्तर को सुधारा है, ताकि ये समुदाय भी विकास के इस दौर में किसी से पीछे न रहे। उन्होंने कहा की वाल्मीकि समाज की ओर से उठाई गई विभिन्न समस्याओं के समाधान को वह अपने स्तर से हरसंभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि के आदर्शों पर चलकर ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है।
इससे पूर्व, कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर बाल्मीकि समाज ने स्पीकर श्रीमती भूषण का फूल-मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल्मीकि समाज के लोगों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अपना मांग पत्र भी रखा। जिसमें उन्होंने विधानसभा परिसर सम्बंधित मांगों पर अति शीघ्र, न्यायोचित कार्यवाही का विश्वास दिलाया।इस अवसर पर, पूर्व राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र केसला, प्रमुख महामंत्री मदन बाल्मीकि, महामंत्री राजीव राजौरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीतू बाल्मीकि, अनिका क्षेत्री, मनोज, सोनी रावत, अरुण चौहान, काजोल सूद, जयंती राजश्री, राजेश चौधरी, कविता देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *